December 24, 2024

गिरिराज फिलहाल नहीं आएंगे छात्तीसगढ़, 4 दिनों के कोरबा का दौरा स्थगित

0

केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह (GIRIRAJ SINGH) का छत्तीसगढ़ दौरा स्थगित हो गया है।

Bird-Flu-giriraj-singh

कोरबा। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह (GIRIRAJ SINGH) का छत्तीसगढ़ दौरा स्थगित हो गया है। गिरिराज सिंह 4 से लेकर 7 जुलाई तक कोरबा प्रवास पर आने वाले थे। कोरबा में संगठन के साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा का कार्यक्रम प्रस्तावित था। दौरा कार्यक्रम निरस्त होने की जानकारी बीजेपी के कोरबा जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ने दी है। आगे दौरा कब होगा? इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ये था गिरिराज का पूरा दौरा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह प्रवास के दौरान 4, 5, 6 और 7 जुलाई को कोरबा जिले में रहने वाले थे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक केंद्रीय मंत्री सिंह 4 जुलाई को दोपहर 01:45 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंच कर एनटीपीसी कोरबा के लिए रवाना होकर शाम 6 बजे कोरबा आना था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (GIRIRAJ SINGH) 5 जुलाई को सुबह 8:00 बजे राम जानकी मंदिर सीतामढ़ी में दर्शन करने के बाद सुबह 10 बजे से दोपहर 01:30 कोरबा भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होते। दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे तक वाल्मीकि आश्रम। शाम 4:30 बजे गीतांजलि भवन पुराना बस स्टैंड में नव मतदाता संवाद कार्यक्रम आयोजित था।

जबकि 6 जुलाई को जिला पंचायत कार्यालय कोरबा, वहां सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जिला पंचायत मीटिंग हॉल में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत का कार्यक्रम रखा गया था। दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक जिला पंचायत मीटिंग हॉल में जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक थी. दोपहर 03 बजे सांस्कृतिक भवन कटघोरा व शाम 4:30 बजे से 6:00 बजे तक रजकम्मा गांवों में दौरा कर स्थानीय निवासियों व कार्यकर्ताओं से बातचीत का आयोजन किया गया था। 7 जुलाई (GIRIRAJ SINGH) को उनकी रवानगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed