11 घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार
राह चलते लोगों से मोबाइल व जेवर लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
भिलाई। राह चलते लोगों से मोबाइल व जेवर लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर 11 घटनाओं का पर्दाफाश किया है। आरोपितों ने टाउनशिप के भट्ठी, भिलाई नगर, नेवई, सुपेला, वैशाली नगर और खुर्सीपार थाना क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दिया था। आरोपित चोरी के बाइक से घूमकर वारदात करते थे।
आरोपितों के पास से 11 नग मोबाइल, सोने का कान का टाप्स और चोरी की बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-6 के पास एक बाइक में सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। उनके पास ढेर सारे मोबाइल थे। जिन्हें बेचने के लिए वे ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपितों में रजत सिंह कुशवाहा (21), धीरज कुमार सरोज उर्फ विक्की (19) और कुलदीप कौशिक (18) शामिल हैं। तीनों आरोपित खुर्सीपार के रहने वाले हैं। आरोपितों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने टाउनशिप, नेवई, सुपेला, वैशाली नगर और भिलाई-3 क्षेत्र में पैदल घूम रहे लोगों से लूटपाट की थी।