कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
राजधानी के शंकर नगर स्थित राजीव भवन में कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक शुरू हो गई है
रायपुर। राजधानी के शंकर नगर स्थित राजीव भवन में कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक शुरू हो गई है। राजीव भवन में आयोजित बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम, सीएम भूपेश बघेल, प्रभारी पी.एल पुनिया और प्रभारी सचिव चन्दन यादव मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि आयोजित बैठक में चिंतन शिविर के फैसलो के क्रियान्वयन और प्रगति, पार्टी के रिक्त पदों को 90 दिनों के अंदर भरने, भारत जोड़ों अभियान के रूटमैप जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जानी है।
ज्ञात हो कि आज विपक्ष के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भी छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। यहां वे विधायकों से अपने लिए समर्थन मांगेंगे।