कटेकल्याण में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
प्रदेश के अति संवेदनशील जिले दंतेवाड़ा और सुकमा के सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली है।
सुकमा। प्रदेश के अति संवेदनशील जिले दंतेवाड़ा और सुकमा के सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटेकल्याण थाने क्षेत्र के अंतर्गत माड़जूम के जंगलों में यह मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में सीआरपीएफ और डीआरजी के जवान तैनात हैं। दोनों ओर से हो रही गोलीबारी में एक नक्सली के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है।