छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर इनकम टैक्स टीम की दबिश
छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है.
छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. इसी कड़ी में रायगढ़ के आशीर्वाद पुरम कॉलोनी में रहने वाले जय अंबे ट्रांसपोर्ट रिंटू सिंह के यहां इनकम टैक्स की टीम ने दी दबिश है. रिंटू के घर तीन गाड़ियों में आयकर टीम के अधिकारी पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े पांच बजे से रिंटू के घर पर आयकर की टीम डटी हुई है. छापामार कार्रवाई को साढ़े सात घंटे से ज्यादा समय हो चुके हैं. ऐसे में आयकर अधिकारी को कर से रिलेटेड कई तरह के कागज मिले हैं.
महासमुंद में भी पड़े हैं छापे :
शहर के कई ठिकानों पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने एक साथ छापेमारी की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महासमुंद के कारोबारियों के ठिकानों पर सेंट्रल आईटी टीम की छापेमारी जारी है. टीम असिस्टेंट डायरेक्टर आफ इनकम टैक्स (इनवेस्टिगेशन) की अगुवाई में पहुंची है. कोलकाता से पहुंची आईटी टीम ने सूर्यकांत तिवारी, उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी (वकील), मित्र अजय नायडु (ठेकेदार) के यहां एक साथ छापा मारा है. टीम फिलहाल दास्तावेजों की जांच कर रही है। सभी ठिकानों पर सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं.