December 23, 2024

बिलासपुर रेल मंडल की 18 ट्रेनें रद्द, नागपुर रूट के या​त्री घर से निकलने से पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

0

बिलासपुर रेल मंडल नागपुर कटनी लाइन की 18 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

raipur-junction

रायपुर। बिलासपुर रेल मंडल नागपुर कटनी लाइन की 18 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह निर्णय रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड में तीसरी लाइन के काम के चलते लिया है। ऑटो सिग्नलिंग के साथ ही नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते ट्रेनें 29 जून की सुबह 10 बजे से 1 जुलाई तक नहीं चलेंगी। इस दौरान कुछ गाड़ियां देरी से रवाना होगी।

ये हैं रद्द होने वाली ट्रेनें29 एवं 30 जून को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी।29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी।29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी।

29 एवं 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।
29 एवं 30 जून को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
29 एवं 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
29 एवं 30 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

30 जून एवं 1 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
29 जून को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed