फिर से लौटी कोरोना की सख्ती, कोरोना जांच अब जरुरी,बॉर्डर चेकपोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात होगी, आदेश जारी
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिया है।
रायपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिया है। जारी आदेश में अंतर्राज्यीय सीमा पर टेस्टिंग शुरू करने क कहा गया है । सामान्य प्रशासन की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक राज्य के सभी एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग होगी। साथ ही राज्य से अंतर्राज्यीय बार्डर चेक पोस्ट के माध्यम से आने वाले यात्रियों के लिए परिवहन विभाग के साथ समन्यवय कर स्वास्थ्य जांच टीम तैनात कर कोविड सैंपल चेकिंग की जायेगी।