December 23, 2024

SSR Death Case: रिया चक्रवर्ती के पैरेंट्स से ये सारे सवाल पूछ रही है CBI

0
SSR Death Case: रिया चक्रवर्ती के पैरेंट्स से ये सारे सवाल पूछ रही है CBI

में रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने लगातार 4 दिन पूछताछ की, जबकि उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से लगातार 5 दिन पूछताछ हो चुकी है। मंगलवार को सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है। लेकिन पहली बार रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और मां संध्‍या चक्रवर्ती से जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है। डीआरडीओ गेस्‍ट हाउस में रिया के पैरेंट्स के साथ ही एक्‍स मैनेजर श्रुति मोदी से दूसरी बार और कुक नीरज व हाउस हेल्‍प केशव से भी पूछताछ हो रही है। सीबीआई ने रिया के पैरेंट्स से पूछताछ के लिए भी सवालों की लंबी लिस्‍ट तैयार की है।

रिया के फैमिली वॉट्सऐप ग्रुप में ऐडेड हैं सुशांत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई रिया के माता-पिता से भी लंबी पूछताछ करने वाली है। ऐसा इसलिए कि सुशांत के निजी जीवन में रिया के परिवार का खूब दखल था। रिया की फैमिली के वॉट्सऐप ग्रुप में भी सुशांत सिंह राजपूत ऐडेड हैं। खुद रिया यह दावा कर चुकी हैं कि शौविक को सुशांत छोटे भाई और दोस्‍त की तरह ट्रीट करते थे। जबकि वह रिया के पिता से भी लगातार सलाह लेते रहते थे।

रिया के पिता से पैसों को लेकर होगी पूछताछ
सुशांत के पिता की एफआईआर में रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती का भी नाम है। इसमें यह भी कहा गया है कि सुशांत के 15 करोड़ रुपये रिया और उनके परिवार ने हड़प लिए। ऐसे में इंद्रजीत चक्रवर्ती से भी पैसों को लेकर पूछताछ होगी। रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती सेना में डॉक्‍टर थे। सीबीआई वैसे भी अब सुशांत के पैसों को लेकर भी पूछताछ कर रही है। रिया से भी बीते दो दिन पैसों के लेनदेन को लेकर ही पूछताछ हुई, जबकि एक्‍स मैनेजर श्रुति मोदी से भी पैसों का हिसाब लिया जा रहा है।

इंद्रजीत चक्रवर्ती से ड्रग चैट और दवाइयों को लेकर भी सवाल
सीबीआई रिया के माता-पिता को अलग-अलग बिठाकर पूछताछ कर रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई रिया के पैरेंट्स से सुशांत संग उनके रिश्‍तों को लेकर सवाल करेगी। रिया के पिता पर आरोप है कि वह सुशांत को दवाइयां सुझाया करते थे, ऐसे में ड्रग ऐंगल से भी इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई रिया के पैरेंट्स से ये सवाल कर सकती है:

1. सुशांत और आपके रिश्‍ते कैसे थे? आप उन्‍हें कितनी अच्‍छी तरह से जानते थे?
2. सुशांत से आप पहली बार कब और कैसे मिले?
3. सुशांत और रिया के रिश्‍तों के बारे में आपको जानकारी कब हुई और इस पर आपका क्‍या रिएक्‍शन था?
4. क्‍या आपको लगता है कि सुशांत डिप्रेशन के श‍िकार थे? यदि हां, तो आपको इस बात का अंदाजा कब लगा?
5. रिया सुशांत के घर में उनके साथ कब से रह रही थी?
6. सुशांत का आपके बेटे शौविक से कैसा रिश्‍ता था?
7. क्‍या आपने कभी सुशांत को कोई दवा लेने की सलाह दी थी? क्‍या रिया ने सुशांत को कभी कोई दवा दी थी?
8. जब आपको पता चला कि सुशांत डिप्रेशन में हैं तो आपने उनके परिवार को खबर क्‍यों नहीं दी?
9. क्‍या आपकी सुशांत की फैमिली से कभी बात हुई? क्‍या आप उनके परिजनों के संपर्क में थे?
10. क्‍या आपने सुशांत के साथ कभी पैसों का लेन-देन किया?
11. सुशांत की एक कंपनी आपके पते पर रजिस्‍टर है, ऐसा क्‍यों?
12. क्‍या आपने सुशांत को बिजनस करने को लेकर सलाह दी थी?
13. सुशांत से आपकी मुलाकात कितने अंतराल पर होती थी?
14. क्‍या सुशांत ने आपसे कभी यह जिक्र किया है कि वह किस कारण परेशान हैं?
15. सुशांत के 15 करोड़ रुपये के बारे में आपको क्‍या जानकारी है?
16. क्‍या सुशांत का स्‍प‍िर‍िचुअल गुरु से इलाज करवाने का निर्णय आपका था?
17. क्‍या आपको कभी ऐसा लगा कि सुशांत ड्रग्‍स लेते थे?
18. ड्रग चैट के बारे में आपको क्‍या जानकारी है?
19. क्‍या सुशांत बहुत खर्चीले थे? आपने कभी उनसे इस बारे में बात की?
20. क्‍या रिया और सुशांत की शादी को लेकर कभी बात हुई थी? शादी को लेकर क्‍या प्‍लानिंग थी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed