December 24, 2024

जीएसटी कॉउन्सिल की 42वीं बैठक पर चर्चा बड़ी आगे, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

0
जीएसटी कॉउन्सिल की 42वीं बैठक पर चर्चा बड़ी आगे, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

रायपुर : विगत सप्ताह 5 अक्टूबर को हुई जीएसटी कॉउन्सिल की 42वीं बैठक केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आगे बढ़ी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित इस बैठक में समस्त राज्यों के वित्तमंत्रियों ने जीएसटी क्षतिपूर्ति, रिकवरी, विधि एवं नीति पर विस्तृत चर्चा की। छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए इस बैठक में प्रदेश के जीएसटी मंत्री टी.एस. सिंह देव ने अपने सुझाव रखे।

जीएसटी मंत्री टी एस सिंहदेव ने पिछली बैठकों में हुई चर्चा का उल्लेख करते हुए कहा कि जीएसटी नियमावली में उल्लेखित है कि केंद्र सरकार राज्यों को 100% क्षतिपूर्ति प्रदान करेगी जिसपर केंद्र को अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अनुच्छेद 293 में ऋण की प्रक्रिया को लेकर यह कहा गया है कि यदि ऐसी परिस्थिति बनती है तब ऋण लेने की जवाबदारी केंद्र सरकार की होगी, जिसका हम सभी को पालन करना चाहिए इसके साथ ही उन्होंने जीएसटी अधिनियम में नियमों को बदलने की प्रक्रिया के संबंध में केंद्र सरकार से सवाल भी किया।

जीएसटी मंत्री टी एस सिंहदेव ने 18 फरवरी, 2017 को आयोजित 10 वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक पर आधारित अपने तर्कों का उल्लेख किया, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 101वें संविधान संशोधन जीएसटी अधिनियम 2016 के अनुच्छेद 18 के अंतर्गत केंद्र राज्यों को क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए बाध्य है। केंद्र इसे अनुमान पर बहस का आधार नहीं बना सकता, बल्कि इसे संवैधानिक फैसलों और उन आश्वासनों पर भरोसा करना होगा जिनके आधार पर राज्य जीएसटी कानून के पक्ष में सहमत हुए थे। इसी को दृष्टिगत रखते हुए केंद्र को संवैधानिक प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। जीएसटी मंत्री टी एस सिंहदेव ने अन्य मंत्रीगणों से चर्चा करते हुए उनके पक्ष को ध्यानपूर्वक सुना एवं अपने विचार सभी के समक्ष रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed