चंदन तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पुष्पा फिल्म की तर्ज पर कर रहे थे तस्करी, 3 आरोपी गिरफ्तार
मरवाही वन मंडल के खोडरी रेंज में आज चंदन तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की गई
पेंड्रा. मरवाही वन मंडल के खोडरी रेंज में आज चंदन तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की गई. जिसमें पुष्पा फिल्म की तर्ज पर 20लाख रुपए की चंदन की लकड़ी तस्करी करते हुए 3 आरोपियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है ।दरअसल खोडरी के रेंजर देव सिंह ठाकुर को चंदन की तस्करी किए जाने की सूचना मुखबिरों से मिली थी जिस पर घेराबंदी करते हुए उन्होंने मोटरसाइकिल में चंदन की लकड़ी की तस्करी कर रहे पेंड्रा के रहने वाले 3 लोगों को पकड़ा है । आरोपियों के पास से 7 नग चंदन की लकड़ी जप्त की गई है जिसका वजन 70 किलोग्राम है जिस की मार्केट में कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है । आरोपियों ने लकड़ी को पेंड्रा के इंदिरा उद्यान से काटा जाना बताया है वही तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि इसके पहले भी चंदन की तस्करी करते रहे हैं । जिसमें वन विभाग की टीम पुलिस की मदद से खरीदारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.