DRG की टीम को मिली बड़ी सफलता, हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार…
जिले में एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.कांकेर जिले का डिप्टी कमांडर धमतरी में गिरफ्तार हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार ये नक्सली मुकेश गावड़े को गिरफ्तार किया गया है
धमतरी. जिले में एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.कांकेर जिले का डिप्टी कमांडर धमतरी में गिरफ्तार हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार ये नक्सली मुकेश गावड़े को गिरफ्तार किया गया है. नक्सल डिप्टी कमांडर है. नक्सली का नाम मुकेश गावड़े है
बता दे कि रावघाट एरिया कमेटी के प्लाटून नम्बर 25 का डिप्टी कमांडर मुकेश गावड़े गिरफ्तार हुआ है.धमतरी डीआरजी की टीम ने पंडरी पानी के जंगल से इसे गिरफ्तार किया है. कांकेर जिले में विभिन्न थानों में मुकेश गावड़े के खिलाफ अपराध दर्ज है.अब तक नही मिला प्रमोशन..न मिला इनाम…बता दें कि इसके पहले भी कई नक्सली घटनाएं हुई हैं और नक्सलियों को भी पकड़ा गया है उसके बाद भी वहां के आरक्षक को और जवानों को ना ही प्रमोशन मिला है और ना ही इनाम की राशि इसके कारण आरक्षक और जवान बेहद नाराज हैं.
इनका रहा योगदानAsi संजीव कुमार मालेकरप्रधान आरक्षक मुकेश ध्रुवनव आरक्षक नटवरलालसहायक आरक्षक सत्यनारायण नेतामसहायक आरक्षक चौहान नेतामसहायक आरक्षक रेनू मंडावीसहायक आरक्षक मेघराज ने नक्सली को पकड़ने में योगदान दिया है.