जानिए क्यों हरियाणा के सभी कांग्रेसी विधायकों को लाया जाएगा रायपुर?
हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर लग रहा है.
रायपुर. हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर लग रहा है. इससे बचने के लिए पहले हरियाणा के कांग्रेसी विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है. उसके बाद हरियाणा के सभी कांग्रेसी विधायकों को रायपुर लाया जाएगा. पिछली बार हरियाणा में कांग्रेस के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. इसलिए इस बार कांग्रेस पहले से अलर्ट मोड पर है.हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. उसके बाद हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव में समीकरण बदल गया है. कार्तिकेय शर्मा ने हरियाणा में जजपा के 10 विधायकों से समर्थन का दावा किया है. उन्हें बीजेपी के साथ-साथ कई निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन मिलने की संभावना है. राज्यसभा चुनाव में अजय माकन कांग्रेस की तरफ से हरियाणा में उम्मीदवार हैं.