745 नग हीरे के साथ बाप-बेटे गिरफ्तार… पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
हीरा तस्कर के विरूद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई है।
गरियाबंद। हीरा तस्कर के विरूद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस ने 745 नग हीरा के साथ उड़िसा के बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। जब्त हीरे की कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है।
थाना प्रभारी शोभा को मुखबीर से सूचना मिली कि हीरा बेचने के लिए दो व्यक्ति ग्राहक की तलाश में शोभा के रास्ते उड़ीसा जा रहे है। थाना प्रभारी शोभा द्वारा कुशियार बरछा कचना धुरवा के पास नाकाबंदी पाईन्ट लगाया गया। चेकिंग के दौरान स्कूटी में सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ा गये और भागने लगे, जिसे सजगता से घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनकी तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 745 नग हीरा मिला। जब्त हीरे की कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है। आरोपियों से पुछताछ करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही किया। धारा 379,34 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :-(01) खोकन ढली पिता नितई ढली उम्र 48 वर्ष साकिन बारसुन्डी टोला थाना रायघर जिला नवरंगपुर (उडिसा)(2) विप्लव ढली पिता खकन ढली उम्र 19 वर्ष साकिन बारसुन्डी टोला थाना रायघर जिला नवरंगपुर (उडिसा)