चिटफंड कंपनियों के 50 संचालकों की कुंडली तैयार, पांच राज्यों में छापा मारने की तैयारी
चिटफंड के नाम पर करोड़ों ठगने के बाद फरार हुए 50 संचालकों की कुंडली पुलिस के पास तैयार है
रायपुर। चिटफंड के नाम पर करोड़ों ठगने के बाद फरार हुए 50 संचालकों की कुंडली पुलिस के पास तैयार है। निवेशकों को पैसे लौटाने की प्रक्रिया में इनकी गिरफ्तारी भी अनिवार्य है। इसलिए जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर ऐसे संचालकों को पकड़ने की तैयारी की है। कई दूसरे राज्यों में छिपे बैठे हैं। वहां छापा मारकर इन्हें पकड़ने की योजना बनाई गई है। बता दें कि बीते छह महीनों में 25 चिटफंड कंपनियों के 71 संचालकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
चिटफंड कंपनियों से वसूलना है 500 करोड़ से अधिक की रकमजानकारी के अनुसार, अकेले रायपुर (RAIPUR NEWS) जिले में ही चिटफंड कंपनियों से 500 करोड़ से अधिक की वसूली की जानी है। चिटफंड कंपनियों की संपत्तियां पहचान कर जल्द से जल्द उनकी नीलामी करने की तैयारी है। साथ ही चिटफंड कंपनियों से जुड़े सदस्य भी अब कार्रवाई के घेरे में आ सकते है।
बताया जा रहा है कि चिटफंड कंपनियों (RAIPUR NEWS) के इन फरार संचालकोंं के दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और ओडिशा में छिपे होने की जानकारी मिली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि राजधानी में अलग-अलग थानों में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ मामले दर्ज है। बहुत से मामलों में आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है। इन्हें छापा मारने के लिए अलग-अलग राज्यों में भेजा जाएगा।