मुख्यमंत्री निवास में विधायक दल की बैठक शुरू, उम्मीदवारों का कराया जायेगा परिचय
मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गयी है।
रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गयी है। बैठक में राज्यसभा उम्मीदवारों का विधायक दल से परिचय कराया जायेगा। इसके साथ ही आगामी राज्यसभा चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी।इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीएल पूनिया सहित लगभग सभी विधायक मौजूद होंगे। प्रदेश के स्वास्थय मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली-पंजाब के दौरे पर होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाए हैं। भेंट-मुलाकात के बाद नामांकन हेतु विधायकों के साथ राज्यसभा उम्मीदवार विधानसभा के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभा सीटों के लिए जाने माने पत्रकार राजीव शुक्ला और बिहार की पूर्व सांसद रंजीत रंजन को उम्मीदवार बनाया है।