December 23, 2024

राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर पीएल पुनिया ने कही बड़ी बात, किसको नामित करना है ये कांग्रेस अध्यक्ष का अधिकार

0

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक आयोजित की गई।

punia-600x405

नई दिल्ली। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगने के कयास लगाये जा रहे थे। लेकिन अभी तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं हुई है।वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि राज्यसभा चुनाव के संबंध में चर्चा हुई, इसमें किसको नामित करना है ये कांग्रेस अध्यक्ष का अधिकार है, इसलिए हम यहां आए और वो इस पर निर्णय लेकर बताएंगी। वो जिसे भी चुनेंगी हमें वो स्वीकार है। 31 मई से पहले नाम पता चल जाएगा।

आपको बता दें राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है। देश के अलग अलग राज्यों से 57 सीटों और छत्तीसगढ़ से भी दो सीटों के लिए चुनाव होना है।

बता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी राज्यसभा (Rajya Sabha) द्विवार्षिक कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए नामांकन-पत्र की जांच 1 जून को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 3 जून है। मतदान 10 जून को सबेरे 9 बजे से शाम 4.30 बजे तक निर्धारित है। मतगणना 10 जून को ही शाम 5 बजे से होगी।राज्यसभा सदस्यों के निर्वाचन हेतु जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन-पत्र 31 मई को सबेरे 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक (अवकाश के दिवसों को छोड़कर) छत्तीसगढ़ विधानसभा में रिटर्निंग ऑफिसर सचिव छत्तीसगढ़ विधानसभा को प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed