लाखों रूपए के गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
बस्तर पुलिस ने लाखों रुपयों के गांजे के तस्करी करने वाले एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने लाखों रुपयों के गांजे के तस्करी करने वाले एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी से लगभग पांच लाख रूपए का गांजा बरामद किया गया है।जानकारी के अनुसार, नगरनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग की कार में संदिग्ध सामान लेकर ओडिशा से जगदलपुर की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर नगरनार टीआई बुधराम नाग के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बॉर्डर क्षेत्र में स्थित धनपुंजी में नाकेबंदी करते हुए गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू किया।
पुलिस ने ओडिशा की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की कार को तलाशी लेने के लिए रोक लिया। कार चालक से पूछताछ करते हुए वाहन की तलाशी लेना शुरू किया। तलाशी में पुलिस ने कार से 50 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई गई है। पूछताछ में हरियाणा निवासी आरोपी कार चालक संदीप जाट ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह यह गांजा लेकर हरियाणा बेचने जा रहा था। पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।