जैन श्री संघ शंकर नगर रायपुर ने अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की
रायपुर। जैन श्री संघ शंकर नगर रायपुर ने अमित बघेल के खिलाफ खम्हारडीह थाना में शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है। जैन समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा अल्पसंख्यक जैन समाज के धर्मगुरुओं के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी करके जैन समाज का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि समाज में असंप्रदायिकता का मौहाल बनाने वाले असामाजिक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।