राजधानी में बेचे जा रहे थे ब्रांडेड कंपनी के डुप्लीकेट जूते, लाखों के माल के साथ दुकानदार गिरफ्तार
राजधानी रायपुर में ओरिजिनल ब्रांड के नाम पर नकली जूता धड़ल्ले से बेचा जा रहा था।
रायपुर। राजधानी रायपुर में ओरिजिनल ब्रांड के नाम पर नकली जूता धड़ल्ले से बेचा जा रहा था। जिस पर पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार किया और लाखों का माल जब्त किया है। यह पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार, प्रार्थी उमर अब्दुल्ला निवासी दिल्ली ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह यूनाईटेड ओव्हरसीज ट्रेड मार्क कपंनी न्यू दिल्ली का वकील है। लाखेनगर अश्वनी नगर स्थित ब्रांड काटेज जूता दुकान के संचालक द्वारा नाईकी इनोवेट नामक ब्रांड जूता का नकली उत्पाद बिक्री किया जा रहा है, जिससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है।
जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने रेड कार्यवाही की। जहां दुकान में उपस्थित व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम नवीन खत्री, 23 वर्ष निवासी डी.डी.नगर रायपुर का होने के साथ स्वयं को दुकान का संचालक होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दुकान में रेड़ कार्यवाही कर दुकान में रखें यूनाईटेड ओव्हरसीज ट्रेड मार्क कपंनी के नकली उत्पाद के नाईकी कंपनी का 70 जोडी जूता कीमती लगभग 1,75,000 रूपये तथा 50 नग पैकेजिंग कार्टून नाईकी कंपनी का जब्त कर दुकान संचालक के विरूद्ध थाना आजाद चैक में अपराध क्रमांक 157/22 धारा 51, 63 काॅपी राईट एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।