नशे का काला कारोबार: पंजाब से ब्राउन शुगर लेकर पहुंचे रायपुर… नालंदा परिसर के पास 3 गिरफ्तार
नशे के काले कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कार्यवाही जारी है।
रायपुर। नशे के काले कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कार्यवाही जारी है। पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 6.90 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती लगभग 50 हजार बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने ब्राउन शुगर को पंजाब से लाना बताया।
नारकोटिक्स सेल और सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये कार वाहन की पतासाजी कर कार को चिन्हांकित किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार में अलग – अलग पुड़ियों में ब्राॅउन शुगर रखा होना पाया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 151 अलग – अलग पुड़ियों में रखें कुल 6.90 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती लगभग 50,000 जब्त किया गया।