कांग्रेस को बड़ा झटका, कपिल सिब्बल ने पार्टी से दिया इस्तीफा, इस पार्टी से दाखिल किया राज्यसभा नामांकन
कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
नई दिल्ली। कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी की टिकट से राज्य सभा चुनाव का पर्चा भरा है।
कपिल सिब्बल ने बताया कि उन्होंने 16 मई को ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।
बता दें कि अभी तक राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के पांच सदस्य हैं। इसमें कुंवर रेवती रमन सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद और चौधरी सुखराम सिंह यादव का कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म हो रहा है।