ASI ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर की खुदकुशी, दो दिन पहले हुए थे लाइन अटैच
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ASI ने शनिवार को भिलाई के सुविधा होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ASI ने शनिवार को भिलाई के सुविधा होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दुर्ग निवासी एएसआई फारुख शेख (50 वर्ष) को दो दिन पहले ही छावनी थाने से दुर्ग एसपी ने लाइन अटैच किया था।बता दें कि सहायक उप निरीक्षक शेख फारूख खान 53 वर्ष पुलिस लाइन दुर्ग में रहता था। बताया जा रहा है कि एएसआई कल सुबह साढ़े 9 बजे अपने दोस्त के साथ जाने की बात कहते हुए घर से निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा। जिसके बाद रात्रि में एएसआई अपने मित्र के साथ सुविधा लॉज के एक कमरे में रुका था।
जानकारी के अनुसार उस होटल से शराब की बोतल मिली है जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता की उस रात उसने अपने दोस्त के साथ शराब पी होगी। उसके बाद उसका मित्र घर चला गया। अगली सुबह उसके मित्र ने फारूक को कॉल किया तब उसने फोन नहीं उठाया तो उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी।छावनी पुलिस की टीम फ़ौरन ही होटल पहुंची और उसका दरवाजा खटखटाया। दरवाज़ा नहीं खुलने पर दरवाजा को तोड़कर अंदर घुसे तो देखा की एएसआई ने सिलिंग पंखे से फांसी पर लटका हुआ था। पुलिस ने बताया कि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन लोगों का कहना है कि डिप्रेशन इसकी वजह हो सकती है, बरहाल पुलिस की टीम मामले में जुटी है। जांच के बाद ही कुछ बात बताई जा सकती है।