December 24, 2024

राजधानी में व्यापारी से 50 लाख की लूट मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी गिरफ्तार

0

राजधानी में व्यापारी के साथ हुई 50 लाख रूपए की लूट मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है।

1623741911_crime

राजधानी में व्यापारी के साथ हुई 50 लाख रूपए की लूट मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पुलिस ने लूटी गई रकम को भी जब्त कर लिया है। पूरी घटना 16 मई की है।पीड़ित नरेंद्र खेत्रपाल की माना थाना क्षेत्र के डूमरतराई स्थित अनाज होलसेल मार्केट में थोक अनाज की दुकान है। कारोबारी नरेंद्र को 16 मई को रात में दुकान बंद कर अपनी स्कूटी में 50 लाख नगदी लेकर घर निकला हुआ था। रात 9 बजे के करीब देवपुरी पेट्रोल पंप स्थित मिंटू पब्लिक स्कूल के पास तीन बाइक में छह लड़के आये और मारपीट कर उनसे नगदी से भरा बैग लूटकर पचपेड़ी नाका की ओर भाग निकले। घटना के बाद मौके पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, क्राइम एएसपी अभिषेक माहेश्वरी, तेलीबांधा टीआई सोनल ग्वाला, माना टीआई सहित पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले को जल्द सुलझाकर लूट के आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए थे।

पुलिस और साइबर सेल की टीम के द्वारा इस मामले में जांच की जा रही थी। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल इस पूरे मामले का खुलासा आज दोपहर 3 बजे कर इसकी जानकारी मीडिया को देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed