भेंट-मुलाकात के दौरान कुटरु में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व सांसद स्वर्गीय दृगपाल शाह के घर पहुंचे, यहां उन्होंने परिजनों से भेंट की…
भेंट-मुलाकात के दौरान कुटरु में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पूर्व सांसद स्वर्गीय दृगपाल शाह के घर पहुंचे, यहां उन्होंने परिजनों से भेंट की।
रायपुर। भेंट-मुलाकात के दौरान कुटरु में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पूर्व सांसद स्वर्गीय दृगपाल शाह के घर पहुंचे, यहां उन्होंने परिजनों से भेंट की।उन्होंने शाह परिवार की नई पीढ़ी में बेटियों की तारीफ़ की। परिवार की एक बेटी उद्यमशील है, जो खेती करती है। एक एयर होस्टेस और एक कॉलेज में है।दृगपाल शाह किसी समय पं.नेहरू जी के साथ रहे, मुख्यमंत्री ने यहां स्वर्गीय दृगपाल शाह और पंडित नेहरू जी से जुड़े संस्मरण भी सुने।