गांजा तस्करी एवं परिवहन करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
जिले के सिटी कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई।
मुंगेली। जिले के सिटी कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। भारी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन करने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया। सिटी कोतवाली मुंगेली के द्वारा टीम गठित कर किरण फ्यूल बायपास रायपुर रोड मुंगेली के पास घेराबंदी कर चेकिंग के दौरान मुंगेली की ओर से एक काले रंग की मोटरसाइकिल सीजी 10एन ए 4755 मैं दो व्यक्तियों को गांजा रखे रंगे हाथों पकड़ा और गवाहों के समक्ष पूछताछ किया गया। जिसमें अपना नाम आरोपियों ने आयुष देवांगन पिता रामनारायण देवांगन उम्र 23 साल एवं संजय देवांगन पिता कृष्णा देवांगन उम्र25 साल विवेकानंद वार्ड का निवासी बताया
उसके कब्जे से 29 किलो 33 ग्राम गांजा एवं मोटरसाइकिल स्प्लेंडर दो नग मोबाइल जिसकी कीमत164650 रू को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध 20बी एन डी पी एस प्रावधानों के तहत के विधिवत कार्रवाई किया गया। इस पूरी कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केसर पराग उप निरीक्षक आलोक सुबोध प्रआर 355 राजेश बंजारे प्रआर 177 मुकेश कुर्रे आरक्षक योगेश यादव बुंदेल पटेल टिकेश्वर ध्रुव का कार्य सराहनीय रहा।