सर्चिंग में निकले जवानों पर नक्सलियों ने की फायरिंग, घायल जवान को किया गया एयरलिफ्ट
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के गढ़चिरौली इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है
गढ़चिरौली। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के गढ़चिरौली इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है जिसे एयरलिफ्ट कर नागपुर के अस्पताल ले जाया गया है। मामला धोढ़राज थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार, पुलिस को भाटपार- इरपाणार के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद मंगलवार जब जवान सर्चिंग के लिए जंगल रवाना हुए तो वहां पहले से ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में एक जवान को भी गोली लगी है। जिसे एयरलिफ्ट कर नागपुर के अस्पताल ले जाया गया है। जहां जवान का इलाज जारी है।