आदिवासी उत्थान संस्थान का द्वितीय स्थापना,पदाधिकारियों सहित समाजसेवियों ने समाज हित में लिया संकल्प
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – आदिवासी उत्थान संस्थान छत्तीसगढ़ का द्वितीय स्थापना दिवस निर्माणाधीन गोंडवाना भवन परिसर नवापारा में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। उक्त स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए संस्थान के पदाधिकारियों सहित समाजसेवियों ने समाज हित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ किये जाने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त नेताम, प्रदेश सचिव षटकोण प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश कोराम, जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह, विपेन्द्र प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन सिंह टेकाम, जिला सचिव नरेश पैकरा, जिला महासचिव बृजमोहन गोंड, जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण नारायण प्रताप, महेश पैकरा एवं यशोदा नेताम सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।