राजधानी के इस हॉस्टल में लगी भीषण आग, अंदर फंसे बच्चों से परिजनों को नही दिया मिलने, आग साजिश थी या हादसा??
राजधानी के गुढ़ियारी स्थित जनता कॉलोनी इलाके के एक हॉस्टल में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई।
रायपुर। राजधानी के गुढ़ियारी स्थित जनता कॉलोनी इलाके के एक हॉस्टल में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दमकल और स्थानीय पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।दरअसल, गुढ़ियारी के प्रयास हॉस्टल के कंप्यूटर स्टोर रूम में आग लगी थी। जिससे दर्जनों कंप्यूटर सिस्टम जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि प्रयास हॉस्टल परिसर में जिस वक्त आग लगी, उस वक्त परिसर में परीक्षा चल रह थी।
सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन उस दौरान हॉस्टल के बच्चों को प्रबंधन बाहर निकलने की अनुमति नहीं दे रहा था। प्रयास हॉस्टल के बच्चें बाहर मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाकर जैसे-तैसे पीने के लिए पानी की व्यवस्था कर रहें थे। प्रयास हॉस्टल प्रबंधन के जिम्मेदार मामले को दबाने के लिए स्थानीय पुलिस, मीडियाकर्मी और बच्चों के परिजनों को भी अंदर जाने से रोक रहें थे। हॉस्टल परिसर में आग की ऐसी घटना सवाल भी खड़े कर रही है कि आखिरकार किसकी लापरवाही से ऐसी घटना हुई। वहीं यह हादसा था या इसके पीछे कोई साजिश थी इसकी भी चर्चा हो रही है।गुढ़ियारी थाना पुलिस ने बताया कि प्रयास परिसर के कंप्यूटर रूम में आग लगने की घटना हुई है। आग का कारण स्पष्ट नही ही पाया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।