प्री BA BEd, प्री BSC BEd, BSC नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की तारीख ज़ारी
प्री बीएबीएड, प्री बीएससी बीएड, बीएससी नर्सिंग प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGVyapam) में जारी कर दी है।
रायपुर। प्री बीएबीएड, प्री बीएससी बीएड, बीएससी नर्सिंग प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGVyapam) में जारी कर दी है। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी सूचना के मुताबिक इन परीक्षाओं का आयोजन 19 जून 2022 रविवार को किया जाएगा। परीक्षा का समय दो पालियों में तय किया गया है।
पहली पाली में प्री बीएबीएड, प्री बीएससी बीएड की परीक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी। वहीं द्वितीय पाली में बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2:00 से 4:15 तक होंगी। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (CGVyapam) द्वारा इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि मंडल ने 26 मई 2022 गुरुवार रात 11:59 तक तय किया है।
वही ऑनलाइन किए जाने वाले आवेदनों में त्रुटि सुधार के लिए व्यवसायिक परीक्षा मंडल (CGVyapam) ने 27 मई से 29 मई तक का समय निर्धारित किया है। प्रदेश भर में कुल 8 जिला मुख्यालयों में इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रायपुर, दुर्ग, कवर्धा, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, जगदलपुर और दंतेवाड़ा शामिल है।