बीएसएफ जवान ने खुद को गोली मार कर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के 30वीं बटालियन में पदस्थ एक जवान ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है
कांकेर। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के 30वीं बटालियन में पदस्थ एक जवान ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। जवान ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। मामले में जांच की जा रही है।जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल निवासी उज्जवल नंदी बीएसएफ की 30वीं बटालियन में पदस्थ था। उसकी ड्यूटी कोयलीबेड़ा के कामटेडा कैंप में लगी थी। सुबह करीब 6 बजे सभी जवान बैरक से बाहर थे। इसी दौरान उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जवान भाग कर मौके पर पहुंचे तो उज्जवल नंदी का शव पड़ा था।
बताया जा रहा है कि उज्जवल नंदी ने अपनी सर्विस राइफल से अपने सिर में गोली मारी थी। इसके बाद जवानों ने इसकी सूचना अफसरों को दी। वहीं कोयलीबेड़ा थाना पुलिस को भी सूचित किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जवान के परिवार से भी संपर्क किया गया है।