विद्युत् संविदा कर्मियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 45 दिनों से मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
बीते 45 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे विद्युत् संविदा कर्मियों पर आज सुबह पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है।
रायपुर। बीते 45 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे विद्युत् संविदा कर्मियों पर आज सुबह पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है। पुलिस और कर्मचारियों के बीच झूमाझटकी हुई है।
कर्मियों की मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए और इसे लेकर वे कई बार उग्र आंदोलन भी कर चुके हैं। लेकिन आज सुबह माहौल खराब हुआ और बातचीत से शुरू हुआ मामला झूमाझटकी तक जा पहुंचा। इस लाठीचार्ज में कई कर्मचारियों के घायल होने की खबर है।
आपको बता दें विद्युत् संविदा कर्मी नियमित करने समेत अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन में डटे हुए हैं। वहीँ कल प्रदर्शन में बैठे एक व्यक्ति की माता का निधन हो गया था। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाए जिससे वे उनकी समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण कर सकें।