आज होगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की मैराथन बैठक, प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्षों से वन टू वन चर्चा करेंगे पुनिया
प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया इन दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं और इस दौरान वे प्रकोष्ठ विभाग के सभी प्रदेश अध्यक्षों से वन टू वन चर्चा करेंगे।
रायपुर। प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया इन दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं और इस दौरान वे प्रकोष्ठ विभाग के सभी प्रदेश अध्यक्षों से वन टू वन चर्चा करेंगे। इस बैठक में आगामी चुनाव पर चर्चा की जाएगी वहीँ मोर्चा प्रकोष्ठों को दिए गए पुराने कामों की भी समीक्षा की जाएगी।
बैठक राजीव भवन में होगी जिसमे मिशन 2023 के एजेंडे को लेकर चर्चा की जाएगी। एक तरफ कांग्रेस के अधिकारियों का बैठकों का दौरे जारी है वहीँ आने वाले समय में युवा कांग्रेस के चुनाव भी हैं। आने वाले साल में प्रदेश में फिर से चुनाव है ऐसे में बड़े नेताओं के बीच लगातार बैठकें की जा रही है।