December 23, 2024

छत्तीसगढ़ के दौरे पर होंगे प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, इन संगठनों- विभागों की अहम बैठक

0

प्रदेश में लगातार नेताओं के दौरे लगातार चल ही रहे.

pl_punia_20160215

प्रदेश में लगातार नेताओं के दौरे लगातार चल ही रहे. जहां केंद्र के बड़े नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे है तो वही अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया(PL Punia, Chhattisgarh state in-charge of All India Congress Committee) छत्तीसगढ़ के दौरे की तयारी में है. बता दे आने वाले 23 अप्रैल को पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ दौरे पर(PL Punia to visit Chhattisgarh on April 23) रहेंगे।

मिली जानकरी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (State Congress President Mohan Markam) की उपस्थिति में पीएल पुनिया सुबह 10.30 बजे से प्रदेश कार्यालय, राजीव भवन में सभी मोर्चा संगठन और प्रकोष्ठ-विभाग के सभी प्रदेश अध्यक्षों की बैठक लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed