प्रदेश में फिर एक बार बड़े पैमाने में तबादलें की लिस्ट बहार आई हैं
प्रदेश में फिर एक बार बड़े पैमाने में तबादलें की लिस्ट बहार आई हैं. वन विभाग (Forest department) ने आज 17 सहायक वन संरक्षकों का तबादला (Transfer of 17 Assistant Conservators of Forests) किया है. इनमें भानुप्रतापपुर से लेकर कांकेर, रायपुर तक में पदस्थ सहायक वन संरक्षक प्रभावित हुए हैं.