न्यायधानी में दिनदहाड़े बीच बाजार चली गोली, सराफा व्यापारी घायल
प्रदेश की न्यायधानी में दिनदहाड़े लूटपाट डकैती और गोलीकांड की खबर सामने आ रही है।
बिलासपुर : प्रदेश की न्यायधानी में दिनदहाड़े लूटपाट डकैती और गोलीकांड की खबर सामने आ रही है। इस घटना को 3 नकाबपोश लुटेरों ने शहर के गोंड़पारा क्षेत्र में अंजाम दिया है। लूट के दौरान सराफा कारोबारी पर गोली भी चलाई गई है। व्यापारी के जांग में गोली लगी है जिसके बाद उसे इलाज के लिए अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद लोगों ने साहस दिखाते हुए एक लुटेरे को पकड़ लिया लेकिन दो अन्य लुटेरे भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपी से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस और चाकू जब्त किया है। पकड़े गए लुटेरे से पुलिस की पूछताछ जारी है आरोपी के तार उड़िसा के एक गैंग से जुड़े होने की शंका पुलिस ने जाहिर की है।
जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंडपारा मुख्य मार्ग में मुन्नू लाल शुक्ला हाईस्कूल के पास साईं मन्दिर के बाजू में दीपक ज्वेलर्स के नाम की दुकान में आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे तीन लुटेरे मोटर सायकल से लूट करने दुकान तक पहुंचे। इस वक्त दुकान में दीपक सोनी पिता नंद लाल सोनी थे। लूटेरों ने चाकू और कट्टे की नोक पर लूट पाट करने की नियत से गए थे। दुकानदार ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गोली चला दी जिससे 33 वर्षीय दीपक सोनी घायल हो गए। गोली की आवाज से लोग आस पास इकट्ठे हो गए और उन्होंने एक आरोपी को पकड़ लिया साथ ही लुटेरों की बाइक छीन ली, लेकिन दो आरोपी दौड़कर शनिचरी बाजार की ओर भाग निकले।