चिटफंड कंपनियों के पीड़ितों ने निकाली रैली, कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर सीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
चिटफंड कंपनियों के पीड़ित सैकड़ो निवेशकों ने आज रैली निकाल कर को सौंपा है।
सूरजपुर। चिटफंड कंपनियों के पीड़ित सैकड़ो निवेशकों ने आज रैली निकाल कर को सौंपा है। छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के बैनर तले विभिन्न चिटफंड कंपनी में करोड़ो के ठगी का शिकार हुए निवेशक वर्षो से सरकार पर निगाहे टिकाए हुए है।ऐसे में प्रदेश सरकार के साढ़े तीन साल बाद भी महज प्रदेश के एक प्रतिशत निवेशकों के पैसे वापस हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में सरकार बनते ही निवेशकों के रकम वापस दिलाने की बात किया था और अब सरकार के महज डेढ़ साल ही बाकी है ऐसे में आज एक दिवसीय प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप निवेशकों के रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है। यदि मांग पूरी नही होगी तो आने वाले वक्त में रायपुर में उग्र आंदोलन करेंगे।