बीजापुर में नक्सलियों और जवानों की मुठभेड़ हुई खत्म, पुलिस ने ग्रेनेड लॉन्चर किया बरामद…
जिले में सर्चिंग पर निकले जवानो पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी।
बीजापुर। जिले में सर्चिंग पर निकले जवानो पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। पिछले करीब घंटेभर से तररेम थाना क्षेत्र के पेगड़ापल्ली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच काफी देर तक गोलीबारी होने के बाद मुठभेड़ ख़त्म हो गई है। बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में एक कोबरा जवान हेड कांस्टेबल के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है।
हालांकि उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कोरबा, एसटीएफ, सीआरपीएफ और डीएफ के जवान मंगलवार को सुबह जॉइंट ऑपरेशन पर निकले थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी कमललोचन कश्यप बासागुड़ा कैंप पहुंच चुके हैं। मुठभेड़ के बाद जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। सर्चिंग के दौरान जवानों को बैरल ग्रेनेड लॉन्चर बरामद किया है साथ ही कई जिन्दा BGL सेल भी बरामद हुए हैं।