पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा कर रहे सीएम बघेल, मंत्री ताम्रध्वज साहू, अमरजीत भगत समेत अधिकारी उपस्थित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की समीक्षा बैठकों का क्रम जारी हो गया है। सीएम पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा कर रहे हैं।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की समीक्षा बैठकों का क्रम जारी हो गया है। सीएम पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा कर रहे हैं। इस बैठक में मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं अमरजीत भगत उपस्थित हैं। मुख्य सचिव समेत समस्य वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें उपस्थित हैं।
मुख्यमंत्री ने बैठक में नवीन पर्यटन केंद्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने पुराने मोटल्स के समुचित उपयोग हेतु कार्ययोजना की प्रगति की जानकारी ली है।