जादू टोना के शक में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जकबा गांव में बुजुर्ग महिला के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।
जशपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जकबा गांव में बुजुर्ग महिला के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जादू टोने करने के शक में महिला की हत्या उसके ही गांव में रहने वाले एक युवक ने की है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पूरे मामले का खुलासा किया गया है।पूरे मामले में बालाछापर निवासी सुरेन्द्र राम ने 12 अप्रैल को थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी मां सुनिया बाई (65) जकबा गांव में अपने मायके में अकेले रहती थी, जिसकी किसी ने हत्या कर दी है। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौराम पुलिस को पता चला कि गांव का बसंत मिंज (42) 11 अप्रैल की सुबह महिला के घर गया था। इसके बाद रात के वक्त भी उसे महिला के घर जाते देखा गया था। इसी आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। पूछताछ में बसंत ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बसंत ने पुलिस को बताया कि सुनिया जादू टोना करती थी। उसके जादू टोना करने के चलते मेरी पत्नी और बच्चे की तबीयत खराब हुई। इतना ही नहीं उन दोनों का गला ही टेढ़ा हो गया था। इसी बात से मैं परेशान था, जिसके बाद मैं 11 अप्रैल को 10 बजे सुबह महिला के घर गया था। घर जाने के बाद मैंने सुनिया से कहा था कि तुम जादू टोना जानती हो। मेरी पत्नी और बच्चे की तबीयत ठीक कर दो। इसके बाद मैंने उस पर पहले टंगिया से वार किया। फिर वहां रखा फावड़ा भी मार दिया था, बाद में अपने घर चला गया। बसंत ने यह भी बताया कि शाम को मुझे ऐसा लगा कि यह जादू टोना जानती है। ये नहीं मरी होगी, तो मैं रात को 11 बजे महिला के घर गया और लोहे की आरी से उसका गला रेत दिया, लेकिन उसकी जान जा चुकी थी। पुलिस ने बसंत के इस बयान के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है।