प्रोफेशनल तरीके से दुपहिया कर देते थे पार, छुपाने के लिए बदला करते थे नंबर प्लेट, 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 25 वाहन जप्त
राजधानी सहित दुर्ग में हो रही वाहन चोरी की घटनाओ पर प्रतिबन्ध लगाने पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा था जिसमे उन्हें बड़ी सफलता मिली है।
राजधानी सहित दुर्ग में हो रही वाहन चोरी की घटनाओ पर प्रतिबन्ध लगाने रायपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा था जिसमे उन्हें बड़ी सफलता मिली है। अलग – अलग स्थानों से 02 दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चोरी करने वाले वाहन चोर गिरोह के आधा दर्जन सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी की कुल 25 नग दोपहिया वाहन को पुलिस ने जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार रायपुर और दुर्ग से लगातार अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों ने वाहन चोरी के आरोपियों को पकड़ने हेतु एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन किया।
इसी दौरान टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत भनपुरी तिराहा पास एक व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा हैै। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना खमतराई की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि उसने 5 साथियों के साथ मिलकर अनेक दोपहिया वाहनों को चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से कुल 25 नग दोपहिया वाहन जिसकी कीमत लगभग 10,00,000/- रूपये जप्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मास्टर चाबी का उपयोग करने के साथ ही अन्य तरीका वारदात के आधार पर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। उसके बाद उसको छिपाने के लिए या तो उनके नंबर प्लेट बदलते थे या विभिन्न पार्किंग व अन्य स्थानों में लेजाकर रख देते थे।घटना में संलिप्त आरोपी टिकेश्वर देवांगन, जाफर शफीक, राजेश साहू, रोशन सिंह, खिलेश्वर साहू उर्फ नानू एवं एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।