दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में 5 वाहन हो गए क्षतिग्रस्त, सभी ने एक दूसरे को ठोका, जानें कैसे हुआ ये भीषण हादसा
भिलाई के डबरापारा चौक पर बेहद भीषण सड़क हादसा हो गया।
दुर्ग। भिलाई के डबरापारा चौक पर बेहद भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई मगर उस वजह से 5 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दरअसल कार और बाइक के बीच टक्कर हुई थी जिससे बाद बाइक सवार सड़क पर ही गिर गए। इसके बाद पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिया मगर इसके बाद पीछे आ रही कार ट्रक में जा घुसी।
इतना ही नहीं कार के पीछे आ रहे ट्रक ने भी कार को ठोकर मार दी। इस तरह कुल 5 वाहनों में टक्ककर हुई। इससे कार ड्राइवर समेत चार लोग गंभीर से घायल हो गए। घटना में बाइक चालक संदीप कुमार सिंह (35 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में घायल अन्य पांच लोगों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रैफिक पुलिस डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि वार्ड 44 गोकुल नगर निवासी संदीप कुमार सिंह अपनी पत्नी रागिनी देवी के साथ रविवार शाम भिलाई-3 की ओर जा रहा था। रात करीब सवा आठ बजे डबरापारा चौक से नीचे उतरने के दौरान एक कार चालक ने उन्हें पीछे टक्कर मार दी।
इससे दोनों सड़क पर गिर गए। इस दौरान पीछे चल रहे ट्रक के चालक ने दोनों को बचाने के लिए ब्रेक लगा दिया। इस बीच पीछे चल रही कार के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार सीधे ट्रक में पीछे की तरफ घुस गई। इसी दौरान कार के पीछे चल रहे ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस पूरे हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं।