December 23, 2024

CM बघेल की तारीफ की विभा सिंह ने, कहा- महिला को टिकट देकर महिलाओं का बढ़ाया सम्मान

0

राजा स्व देवव्रत सिंह की दूसरी पत्नी विभा सिंह ने खैरागढ़ से कांग्रेस का प्रत्याशी महिला को बनाये जाने पर सीएम भूपेश बघेल की प्रशंसा की और इसे बड़ा कदम बताया

VIBHA-SINGH

राजनांदगांव। राजा स्व देवव्रत सिंह की दूसरी पत्नी विभा सिंह ने खैरागढ़ से कांग्रेस का प्रत्याशी महिला को बनाये जाने पर सीएम भूपेश बघेल की प्रशंसा की और इसे बड़ा कदम बताया। विभा सिंह ने राजनांदगांव प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि उनकी पृष्ठभूमि राजनीतिक परिवार से जरूर है, मगर वे राजनीति से दूर हैं। देवव्रत सिंह से विवाह के बाद उन्होंने चुनाव प्रचार में खुलकर हिस्सा लिया था, मगर वे इसके बाद कभी बाहर नहीं निकली।

विभा सिंह ने कहा कि लोगों के दिल में देवव्रत सिंह बसे हैं, यही वजह है कि वह दूसरे दल में होने के बाद भी राजनैतिक मतभेद एक तरफ रखकर दिलों में राज करते हुए खैरागढ़ क्षेत्र के लिए करोड़ों रूपयों की स्वीकृति करवा पाये, जिसमें अकेले 300 करोड़ का सिध्द बाबा जलाशय, जो खैरागढ़ विधानसभा के किसानों और आम जनता के लिए लाभदायक रहेगा।

राजनीति की चाह नहीं, टिकट भी नहीं मांगा

विभा सिंह ने कहा कि मेरे मन से कभी राजनीति की चाह नहीं रही है। मुझे याद है कि मुझे राजा साहब ने कई बार राजनैतिक पद ग्रहण कर राजनीति सक्रिय रहने को कहा था, लेकिन मैने हमेशा राजनीति से हटकर परिवार के साथ रहकर जनता की सेवा करने की बात कही। विभा सिंह ने कहा कि मैने कभी भी कांग्रेस अथवा किसी दल से आज तक टिकट नहीं मांगा और नहीं कभी राजनीतिक प्रदर्शन किया है। मैं हमेशा खैरागढ विधानसभा की जनता के हित के बारे में सोचती रही हूं, अवसर को भुनाने के लिए अचानक परदे पर आने वाली औरत नहीं हूं

जलाशय को देवव्रत के नाम पर करने की मांग

विभा सिंह ने इस बात पर ख़ुशी जताई कि मुख्यमंत्री ने देवव्रत सिंह की आदमकद प्रतिमा लगाने और चौराहे का नामकरण देवव्रत के नाम पर करने का वादा किया है। इसके साथ ही उन्होंने बाबा सिद्ध जलाशय का नाम और उन्नत किसान पुरस्कार का नाम भी देवव्रत सिंह के नाम पर करने का अनुरोध सीएम भूपेश बघेल से किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed