आईपीएल सटोरियों खिलाफ सख्त हुई रायपुर पुलिस, सट्टा खिलाते दो को किया गिरफ्तार
आइपीएल क्रिकेट मैच के दौरान आनलाइन सट्टा खिला रहे दो सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
रायपुर। आइपीएल क्रिकेट मैच के दौरान आनलाइन सट्टा खिला रहे दो सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नेवरा थाना के सांई मंदिर के पास दो व्यक्ति सीएसके बनाम एसआरएच मैच में आनलाइन सट्टा खिला रहे है। सूचना मिलते ही इन्हें पकड़ा गया। विजय चंदवानी एवं निखिल कुमार ज्ञानचंदानी नामक ये दोनों आरोपित तिल्दा के रहने वाले हैं। इनके पास से तीन नग मोबाइल फोन, नकदी 19,800 रुपये और सट्टा का हिसाब जप्त किया गया है। रायपुर पुलिस द्वारा अब तक आइपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने के 11 मामलों में कुल 26 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी नेवरा को सटोरिया को रंगे हाथ पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान में जाकर व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।टीम के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम विजय चंदवानी एवं निखिल कुमार ज्ञानचंदानी निवासी तिल्दा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर दोनों के द्वारा मोबाईल फोन में क्रिकेट मैच के दौरान ऑन-लाईन सट्टा संचालित करना पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर सटोरियो द्वारा अपने मोबाईल फोन में ऑन-लाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करना स्वीकार किया गया।