रायपुर में प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट, ईंट से हमला कर किया घायल
राजधानी रायपुर में प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.
रायपुर। राजधानी रायपुर में प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जहां उसके साथ गाली गलौज कर उसपर ईंट से हमला किया गया है. यह पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है.
प्रार्थी प्रॉपर्टी डीलर ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. और बताया कि आरोपी अनुप मसंद निरंकारी भवन आया था.इस दौरान उसने प्रार्थी से कहा आओ तुमसे कुछ काम है कहकर भवन के पीछे ले गया और बहुत नेतागिरी करता है कहकर व्हाटसप ग्रुप बंद करने की धमकी देने लगा. इतना ही नहीं आरोपी अनुप मसंद ने गाली-गलौज कर ईंट से पीठ और मुंह पर हमला भी किया। जिससे प्रार्थी को गंभीर चोंटे आई है.
वहीं प्रार्थी प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. और जांच में जुट गई है.