पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट का प्रयास करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
दीपका पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गोबरघोरा पेट्रोल पंप के कर्मचारी से लूट का प्रयास करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
कोरबा। दीपका पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गोबरघोरा पेट्रोल पंप के कर्मचारी से लूट का प्रयास करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया है।आरोपियों ने गोबरगोरा इलाके में दो दिन पहले पेट्रोल पंप में 200 रुपये का पेट्रोल लेने के बाद हथियार दिखा कर कर्मचारी का बैग लूटने का प्रयास किया था। इसके साथ ही फायरिंग कर वहां से भाग गए थे। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी लोकनाथ, विक्रम और विपिन को गिरफ्तार किया है। यह तीनों मूलत: बिहार के रहने वाले है और फिलहाल दीपका में रहकर काम करते थे। पुलिस इस बात का पता कर रही है कि पकड़े गए आरोपी किसी संगठित गिरोह से जुड़े हुए तो नहीं है। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड ज्ञात करने के लिए बिहार पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।