बीजापुर-सुकमा में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम सिलेगर के ग्रामीणों को दी गई सुविधाएं, दवाईयों और कपड़ों का वितरण
सुकमा जिले में संचालित सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत् दिनांक 01.04.2022 को ग्राम सिलगेर ग्राम पंचायत सिलगेर जिला सुकमा में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
सुकमा जिले में संचालित सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत् दिनांक 01.04.2022 को ग्राम सिलगेर ग्राम पंचायत सिलगेर जिला सुकमा में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत् ग्राम सिलगेर के 05 पारा के ग्रामीण एवं ग्राम पंचायत सिलगेर के ग्राम बेदरे, मिसीगुड़ा के ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुये . कार्यक्रम के तहत् ग्रामीणों को आवश्यक जरूरी सामग्री का वितरण किया गया . सिलगेर के 05 पारा एवं 02 गांव को खेल सामग्री व्हालीबाल नेट एवं टीम के लिए डेस टीशर्ट-नेकर का वितरण किया गया. ग्रामीण छोटे बच्चों को कपड़ा प्रदान किया गया . स्कूली बच्चों को पेन कापी एवं आगंनबाड़ी के बच्चों के लिय स्लेट पट्टी-पेंसिल प्रदान किये गये.कार्यक्रम के दौरान मोबाईल मेडिकल युनिट भोपालपटनम् एवं बासागुड़ा की मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिसमें 149 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ. जिसमें मलेरिया के 23, त्वचा रोग के 22, सर्दी जुकाम 32, बुखार के 30, पीलिया 01 अन्य मामलों में 41 का उपचार किया गया. जिसमें 14 मलेरिया पॉजिटिव पाये गए. जिन्हें दवाई दी गई. उपचार के दौरान ग्राम बेदरे की महिला को एनेमिक के कारण हाथ -पैर में सूजन होने एवं लम्बे समय से बीमार रहने के कारण एवं 01 पीलिया के मरीज को जिला अस्पताल बीजापुर रिफर किया गया. सामुदायिक पुलिसिंग में आये समस्त ग्रामीणों के लिये भोज का आयोजन रखा गया.बीजापुर से जगरगुण्डा( सुकमा) को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण सिलगेर तक पहुच गया है. कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सिलगेर के ग्रामीणों की सभा में अपनी बात पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखी गई. क्षेत्र से जुड़ी अपनी समस्याएं आदि से अवगत कराया गया. सिलगेर के स्कूल आश्रम भवन का निर्माण कराने, स्वास्थ्य सुविधा एवं शासन की कल्याणकारी योजना का लाभ ग्रामीणों को मिले इन मुद्दों पर चर्चा की गई.