मैंने राजनीति में बड़े मुकाम हासिल किए, अब अंजाम तक पहुंचना है : टीएस सिंहदेव
टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर ढाई-ढाई साल के मुद्दे को हवा दी है.
टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर ढाई-ढाई साल के मुद्दे को हवा दी है. टीएस सिंहदेव ने कहा कि आने वाले दिनों में फैसला हो जाएगा. ये सारा निर्णय आलाकमान को ही लेना है. प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में मंत्री सिंहदेव ने कहा कि मैंने राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल किया. अब इसे अंजाम तक पहुंचाने का काम जारी है. मंत्री ने कहा कि टैक्स लगाने की केंद्रीकृत प्रणाली से मैं सहमत नहीं हूँ. इस व्यवस्था से सभी राज्य को हानि हो रही है. टीएस सिंहदेव ने स्वीकार करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना में हमें सफलता नहीं मिली. सिंहदेव ने पार्टी बदलने के सवाल पर कहा कि मैं बीजेपी में कभी नहीं जाऊंगा. ‘ढाई-ढाई साल’ पर पर कहा कि आज नहीं बोल पाऊंगा. कल का पता नहीं. परिवर्तन होगा या नहीं यह हाईकमान पर निर्भर है.चुनाव जीतने के बाद हम चार लोगों को दिल्ली बुलाया गया, एक संभावना के तौर पर यह कहा गया हाईकमान के द्वरा की यह चेंज हो सकता है…ढाई साल वाली बात को लेकर कहा कि ये तो अब पूरा हो गया..लेकिन अब ज्यादा देर नहीं है बहुत जल्द हाईकमान यह फैसला लेने वाली है.
आम आदमी पार्टी को लेकर सिंदहेव ने कहा कि आज एक विकल्प के रूप में छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को स्वीकार करना मुश्किल है. पंजाब की स्थिति को लेकर कहा , वहां एक विकल्प के रूप में आप थी.. लेकिन एक बड़ी जीत दर्ज ‘आप’ ने की है..लोगों ने एकतरफा विकल्प आम आदमी पार्टी को अपनाया है..छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी ही बड़ी पार्टी है और इसी के बीच मुकाबला रहेगा.