Congress चुनाव समिति की बैठक खत्म, पीएल पुनिया ने कहा- बेहतरीन तरीके से सरकार ने काम किया, जिस पर हमें वोट मिलेंगे
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म हो चुकी है।
रायपुर। कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पूनिया ने कहा कि पहले भी तीन उपचुनाव हुए। हम बेहतर नतीजों से जीतने जा रहे। बेहतरीन तरीके से सरकार ने काम किया है। जिस पर हमें वोट मिलेंगे।
सदस्यता अभियान पर पीएल पुनिया बोले कि मोहन मरकाम जी के नेतृत्व में बढ़िया टारगेट पूरा किया है। जैसा हमने सोचा था, बढ़िया क्रेडिट तो उनको जाता है।
महंगाई के मामले में पुनिया ने केंद्र पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में जब कांग्रेस की सरकार थी 71 रुपए पेट्रोल और 55 रुपए डीजल था। अब सौ रुपए से ज्यादा पेट्रोल हो गया है, 90 रुपए से ज्यादा डीजल है। इस सरकार ने एक्साईज ड्यूटी इतनी लगा दी है। पिछले 8 साल में 26 लाख करोड़ रुपए सिर्फ पेट्रोलियम प्रोडक्ट से वसूल किए हैं। यह सरकार मुनाफाखोरी कर रही है।