Dogargarh देवी दर्शन के लिए रेलवे की विशेष सुविधा, कई सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी, देखिए लिस्ट
डोगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी देवी के दरबार में चैत्र नवरात्र पर 2 अप्रैल से आस्था का मेला लगेगा।
रायपुर। डोगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी देवी के दरबार में चैत्र नवरात्र पर 2 अप्रैल से आस्था का मेला लगेगा। कोविड के चलते दो साल के बाद मेला लगने वाला है। अब रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के अस्थाई ठहराव के साथ मेला स्पेशल ट्रेने चलाने वाली है।
कोरोना के चलते डोगरगढ़ में दो साल से आस्था का मेला नहीं लगता था। अब प्रशासन ने मेला की अनुमति दी है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है।