शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सदन में उठा सवाल, जमकर हुआ हंगामा, बीजेपी विधायकों ने किया वॉक आउट
छत्तीसगढ़ विधानसभा में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाया। इस दौरान जवाब से असंतुष्ट बीजेपी विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया और सदन से वॉक आउट किया।शिक्षक भर्ती में अबतक 7009 शिक्षकों को नियुक्ति नहीं दिए जाने को लेकर राज्य विधानसभा में बीजेपी विधायकों का हंगामा कर और सदन का वॉक आउट किया।
मंत्री के जवाब से असन्तुष्ट बीजेपी विधायकों ने किया सदन से वाक आउट,बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने प्रश्नकाल में उठाया था मुद्दा,मंत्री ने कहा नियुक्ति कबतक दी जाएगी यह बताया जाना सम्भव नहीं है।